ये क्या जगह है दोस्तों
ये कौन सा दयार है
हदे निगाह तक यहाँ
गुबार ही गुबार है
मैंने मांगी थी कंसल्टिंग
पर ये तो निकली इन्सल्टिंग
बनाया है इन्होने मेरा चूतीया
मुश्किल है करना, ये काम इतना घटिया
अब मुझे कौन बचायेगा
कौन इस जगह से निजात दिलायेगा
कर रक्खे हैं मैंने मस्त-मस्त फाइनेंस के सर्टिफिकेशन
पर मिला है खाली सीवी रिजेक्शन और फ्रस्ट्रेशन
दिल की ना सुनी मैंने पहले
घुस गया होता कोई छोटी-मोटी फाइनेंस कंपनी में
कर रहा होता अब तक कुछ हाई-फाई काम
ऊंचा कर रहा होता ५ प्वोईंटर भाई लोगों का नाम
अभी पड़ा हूँ एक सरकारी दफ्तर में,
सुन रहा हूँ लोगों की बकवास,
मन कर रहा है बकूँ गालियाँ जी भर के,
पर नही है कोई मेरी हालत समझने वाला आस-पास
ये क्या जगह है दोस्तों
ये कौन सा दयार है
हदे निगाह तक यहाँ
गुबार ही गुबार है
Monday, January 28, 2008
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
2 comments:
jaane woh kaise log they jinke cv ko acceptance mila/isne to bus finance manga tha, sarkari kaam mila
This is an awesome example of hidden talent ....
Kuch aisa hi haal hai hamara,
Nehi Koi raahat, nehi koi sahara
Post a Comment